जगदलपुर, 12 दिसंबर । सेजेस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर क्रमांक 2 में आज शुक्रवार काे महान कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी भाषाओं में कविता, कहानी, गीत, नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें नवमी की छात्र गीत वर्मा ने कविता प्रस्तुत किया। हिंदी में, जानवी कुर्रे ने कहानी प्रस्तुत किया, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा निर्मला भगत ने जशपुरी भाषा में नृत्य के बारे में बताया, वहीं पर श्रेया ने छत्तीसगढ़ के त्योहारों के बारे में छत्तीसगढ़ी में बताया और अनूपा ने छत्तीसगढ़ के व्यंजनों के बारे में छत्तीसगढ़ी में बताया, करीना ने अपने बिहारी भाषा में छठ पूजा के बारे में बताया और दीक्षा ने इंग्लिश में पोयम बोला, नेहा, साक्षी, कृतिका ने छत्तीसगढ़ी समूह गीत की प्रस्तुत की।
यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया यह कार्यक्रम बच्चों में भाषाओं के महत्व को पहचानने के लिए आयोजित की गई थी. यह कार्यक्रम आदरणीय प्राचार्य सुधा परमार जी के निर्देश अनुसार किया गया जिसमें संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता वीणा नोन्हारे मैडम ने भाषाओं के महत्व के बारे में बतलाया, हिंदी की व्याख्याता सुनीता चौरसिया ने सुब्रमण्यम भारती के जीवनी के बारे में बताया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन और कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी पायल पांडे ने किया, राजेश अग्रवाल, रज्जी वार्गेश के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
